Search
Close this search box.

पीएम मोदी की मुलाकात: आयुष कुंडल से मिलने के बाद बोले- यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण, सिख बुद्धिजीवियों से भी मिले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में निवासी आयुष कुंडल और सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पीएम ने ट्वीट किया, आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। उसने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।

दरअसल, आयुष खरगोन से 80 किमी दूर बड़वाह नगर के रहने वाले हैं। वह उम्र संबंधी विकारों के चलते पैरों पर खड़ा नहीं हो सकते हैं। उसके हाथ भी काम नहीं करते हैं। वो बोल भी नहीं पाते हैं। इतनी शारीरिक कमियां होने के बाद भी अपने पैरों से पेंटिंग बनाते हैं।

admin
Author: admin

और पढ़ें