Search
Close this search box.

हिमाचल: इन कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी, सरकार ने जारी किए आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हट गई है। सेवानिवृत्ति और पदोन्नति से रिक्त होने वाले पदों को भी तबादलों से भरने में छूट दी गई है। इसके अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होंगे। हालांकि सामान्य तबादलों पर रोक जारी रहेगी। कोरोना संकट के चलते जुलाई 2020 से सरकार ने तबादलों पर पूर्ण बैन लगा दिया था।

अब हालात सामान्य होते ही सरकार ने शर्तों के आधार पर तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को इस बाबत सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए तबादले हो सकेंगे। इसके अलावा जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए तबादले हो सकेंगे।

admin
Author: admin

और पढ़ें