देश
टिप्स एंड ट्रिक्स: जल्दी खत्म हो जा रही है मोबाइल की बैटरी, तो इन बातों का रखेंं ध्यान
स्मार्टफोन आने के बाद हमारे कई काम आसान बन गए हैं। आज हम अपने कई जरूरी कार्यों को मोबाइल फोन के जरिए आसानी से कर लेते हैं। इसने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन यूजर्स को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। अक्सर यूजर्स इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म हो जाती है। अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी तेजी से ड्रेन हो रही है, तो आज हम आपको कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपके स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी से ड्रेन नहीं होगी और आप पहले की तरह लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन का यूज कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
वाइब्रेशन मोड को करें ऑफ
हम में से अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन को वाइब्रेशन मोड पर ऑन करके रखते हैं। वाइब्रेशन मोड को ऑफ करके मोबाइल फोन को यूज करने पर बैटरी की खपत कम होती है। अगर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल वाइब्रेशन मोड को ऑफ करके करते हैं, तो इस स्थिति में आपकी बैटरी ज्यादा लंबे समय तक चलेगी।
ब्लूटूथ, जीपीएस फीचर को करें ऑफ
कई लोग अपने फोन में ब्लूटूथ, मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसे फीचर्स को ऑन करके रखते हैं। स्मार्टफोन के ये फीचर्स काफी ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं। ऐसे में आपको इनका इस्तेमाल तभी करना चाहिए, जब इनकी जरूरत हो। अगर आप बिना वजह इन्हें ऑन करके रखते हैं, तो इस स्थिति में आपकी बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होगी।