दिल्लीवालों को स्वास्थ सेवाओं की सौगात: आने वाले दिनों में सात अस्पताल, मुफ्त जांच सेवाएं और हर नागरिक को ई-हेल्थ कार्ड
विस्तार
स्वास्थ्य क्षेत्र की इन योजनाओं पर रात-दिन विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली को तीन क्लस्टर में विभाजित कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राजधानी में कुल 11 जिले हैं और दो क्लस्टर में चार-चार व एक क्लस्टर में तीन जिलों को शामिल किया है। इन्हें ए, बी और सी क्लस्टर नाम दिया है। यहां मौजूद सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को एक साथ लेकर बदलाव किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में मुफ्त जांच को लेकर एक टेंडर भी जारी हुआ है। निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की सहभागिता के साथ इसी साल से दिल्ली के लोगों को अस्पतालों में 400 से ज्यादा जांच निशुल्क मिलेंगी। अस्पतालों के अलावा, डिस्पेंसरियों, मोहल्ला क्लीनिक और पालीक्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भी यह सुविधा मिलेगी।
इसी तरह आगामी दिनों में शालीमार बाग, सरिता विहार सहित सात नए अस्पतालों की सौगात मिलने जा रही है जिसका निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। साथ ही ई-हेल्थ कार्ड भी अगले दो से तीन महीने में जारी हो सकते हैं। इसे लेकर बीते कई महीनों से प्रक्रिया चल रही है जो अंतिम पड़ाव में है।