देश
चंडीगढ़: सीएचबी की गलती से कई लोग हो रहे परेशान, मकान रद्द होने का खतरा…ब्याज का बोझ भी
विस्तार
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) की एक गलती की वजह से कई लोग परेशान हैं। सीएचबी ने 11 हजार 641 लोगों को किराया जमा नहीं कराने पर मकान रद्द करने का नोटिस दिया है। कई लोगों ने जांच की तो पाया कि उन्होंने किराया जमा किया है लेकिन सीएचबी की वेबसाइट पर राशि अपडेट नहीं है। अब वे सीएचबी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।
सीएचबी ने पिछले साल में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम (एआरएचसी) और स्मॉल फ्लैट्स निवासियों के लिए ‘अकाउंट स्टेटमेंट यानी खाता विवरण’ की सुविधा शुरू की थी। इसमें लोग देख सकते हैं कि अब तक उन्होंने कब-कब और कितना किराया जमा किया है। हाल ही में सीएचबी ने नोटिस भेजा तो कई लोग हैरान हो गए कि उन्होंने किराया जमा किया है फिर उन्हें नोटिस क्यों मिला है।
जांच किया तो पता चला कि कई किस्तें जो उन्होंने जमा कराई है, वह सीएचबी की वेबसाइट पर है ही नहीं। जो राशि लोगों ने कई साल पहले जमा करा दी थी, उसे अपडेट नहीं किया गया। इसलिए सीएचबी ने नोटिस भेजा है और मकान रद्द करने की चेतावनी दी गई है। लोगों के पास बोर्ड की ओर से दी गई रसीदें भी हैं लेकिन सीएचबी की गलती की वजह से उस राशि पर 12 प्रतिशत का ब्याज लग रहा है।