कोरोना पर वार: बच्चों को मिला सुरक्षा कवच, उत्साह से लगवाया टीका
विस्तार
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बुधवार को जिले में 12 से 14 साल तक के 3280 बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। पहले ही दिन बच्चों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया।
बुधवार को जिले में मुख्य कार्यक्रम गोलघर स्थित एमपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। यहां कोविड टीकाकरण का बूथ संचालित किया गया। उद्घाटन समारोह में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि जिले में 12-14 वर्ष तक के 1.18 लाख बच्चे व किशोर हैं। सभी को इसी माह टीका लगा दिया जाएगा। अभी स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। इसलिए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण आयोजित किया गया है। होली के बाद स्कूलों में कैंप लगाकर टीका लगाया जाएगा।
जन्मतिथि प्रमाण लाना जरूरी
कोरोना टीका लगवाने के लिए केंद्र पर जन्म तिथि प्रमाणपत्र दिखाना होगा। इसमें आधार कार्ड व स्कूल का सर्टिफिकेट शामिल है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है और वे किसी स्कूल में पढ़ते नहीं हैं। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है कि किस आधार पर उनका टीकाकरण किया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि टीका से कोई बच्चा छूटने नहीं नहीं पाएगा।
गोरखपुर जिले को मिली एक लाख डोज
बच्चों व किशोरों के टीकाकरण के लिए कार्बोवेक्स वैक्सीन की एक लाख एक हजार डोज मिल गई है। इस वैक्सीन की 28-28 दिन पर दो डोज लेने के बाद सुरक्षा चक्र पूरा होगा। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। समय-समय पर शासन से आती रहेगी। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कहां, कितना लगा टीका
क्षेत्र डोज की संख्या
शहर 315
सहजनवां 560
कौड़ीराम 350
सरदारनगर 26
गगहा 17
पिपराइच 89
ब्रह्मपुर 09
बांसगांव 98
उरुवा 50
भटहट 40
कैंपियरगंज 104
खजनी 20
खोराबार 280
चरगांवा 18
जंगल कौड़िया 102
पिपरौली 35
बेलघाट 284
डेरवा 181
पाली 452