Politics
कुल्लू: सैंज स्कूल की विदाई पार्टी में दराट व रॉड के साथ हंगामा
विस्तार
कुल्लू जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के विदाई कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ युवाओं पर स्कूल परिसर में दराट, रॉड व ग्रिफ के साथ आने का आरोप है। जिन्होंने बाद में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी उनके साथ मारपीट करने की पुलिस में शिकायत की है। सैंज पुलिस ने घटना को लेकर क्रॉस मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हंगामा सैंज स्कूल ओर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच हुआ है। घटना के बाद स्कूल के विद्यार्थियों में दहशत को माहौल है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने क्रॉस मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है। वहीं पूरी घटना का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।