Search
Close this search box.

PM मोदी का दो दिवसीय दौरा, अहमदाबाद एयरपोर्ट से BJP कार्यालय तक रोड शो में 4 लाख लोग करेंगे स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात की दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से भाजपा के प्रदेश कार्यालय ‘कमलम’ तक उनका रोड शो होगा। इस दौरान करीब 4 लाख लोग उनका स्वागत करने जमा होंगे। इसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। ‘कमलम’ में प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे।

खेल महाकुंभ के लिए 46 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया
12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का का प्रारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसमें एथलीट के अलावा अन्य खेलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। बता दें, सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से अधिक जगहों परा आयोजित होगा। इसके लिए 46 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

गृह मंत्री ने ‘कमलम’ में सुरक्षा की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सीधे हवाई अड्डे से गांधीनगर कमलम कार्यालय जाएंगे। इसी के चलते गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद ही कमलम कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संघवी ने कार्यालय में ही राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया, गांधीनगर के एसपी मयूर चावडा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

कमलम में भाजपा के निशान वाले लॉकेट और मंगलसूत्र की बिक्री
PM मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। आमतौर पर भाजपा कार्यकर्ता ऐसे मौकों पर बीजेपी के स्कार्फ और झंडों के साथ नजर आते हैं। लेकिन, इस बार कमलम कार्यालय के बाहर भाजपा के स्कार्फ के साथ लॉकेट और मंगलसूत्र की भी बिक्री हो रही है।

PM का 11 मार्च का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से कमलम कार्यालय तक उनका भव्य रोड शो आयोजित होगा।
  • रोड शो में भाजपा की टीम के साथ-साथ विधायक, सांसद और अपेक्षित पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी कार्यालय में गुजरात के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और नेताओं के साथ ही लंच करेंगे।
  • इसके बाद शाम को राजभवन जाएंगे और वहां से जीएमडीसी में स्थानीय निकाय के गुजरात पंचायत आम सम्मेलन में शामिल होंगे।

पीएम का 12 मार्च का कार्यक्रम

  • शनिवार को को पीएम मोदी रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी परिसर का उद्घाटन और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
  • इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
  • कार्यक्रम के बाद मोदी शाम छह बजे सरदार पटेल स्टेडियम से खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान एक स्पोर्ट्स पॉलिसी की भी घोषणा की जाएगी।
admin
Author: admin

और पढ़ें