Search
Close this search box.

विधानसभा बजट सत्र: फसल बीमा योजनाओं के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी, सदन में गूंजा मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के उपलक्ष्य पर बीमा कंपनियों की धोखाधड़ी का मामला प्रमुखता से उठा। किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत सिंह, जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, रोहड़ू के विधायक मोहन लाल और रामपुर के विधायक नंद लाल ने सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखे निशाने साधे। नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने भी फसलों को सही मुआवजा नहीं देने का मामला उठाया। सेब के पेड़ों को बर्फ गिरने से बहुत नुकसान हुआ है। टीम एक साल बाद आकर अगर रिपोर्ट दिल्ली में बना रही है तो ये सही नहीं है। इन विधायकों ने राहत मैनुअल को संशोधित करने का मामला भी उठाया। प्राकृतिक आपदा से मकानों को होने वाले नुकसान पर राहत राशि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की बात की। सदन में पिछली बार गैर सरकारी सदस्य दिवस पर माकपा विधायक राकेश सिंघा के लाए गए संकल्प प्रस्ताव पर चर्चा को जारी रखा।
admin
Author: admin

और पढ़ें