बैलेट पेपर के साथ पकड़ा गया लेखपाल: संतकबीरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचकर डीएम ने की कार्रवाई
विस्तार
खलीलाबाद तहसील में कार्यरत एक लेखपाल बुधवार को एचआरपीजी कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर जा रहा था। अभी वह कॉलेज गेट के सामने पहुंचा ही था कि शक के आधार पर सपा नेता व पूर्व प्रमुख मनोज राय ने उसे रोक लिया। लेखपाल के पास मौजूद रजिस्टर की तलाशी ली तो रजिस्टर में दो बैलेट पेपर आरओ के हस्ताक्षर युक्त मिला। यह बैलेट पेपर कहां से आया, यह लेखपाल नहीं बता सका। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर डीएम दिव्या मित्तल और एडीएम मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने लेखपाल से पूछताछ की, पर कुछ भी बताने में वह अस्मर्थ था। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि दो सादा बैलेट पेपर लेखपाल के पास से मिले हैं। यह कहां से आया है, इसकी जांच कराई जाएगी। लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश एसडीएम को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके बाद सपा कार्यकर्ता माने और हंगामा समाप्त किए। सपा के मेंहदावल विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने कहा कि मतगणना के लिए लेखपालों को बुलाया गया था। एक लेखपाल रजिस्टर में दो बैलेट पेपर लेकर जा रहा था, जिसे पकड़ा गया है। सरकार अपनी हार मान चुकी है और कोई भी गड़बड़ी कर सकती है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि यह सरकार कुछ भी कर सकती है। इसलिए पूरी रात ईवीएम की रखवाली की जाएगी। उन्होंने डीएम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।