Search
Close this search box.

महिला क्रिकेट विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आगरा की दीप्ति शर्मा ने किया हरफनमौला प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। पहला मैच आगरा के लिए खास रहा। ताजनगरी की दीप्ति शर्मा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने पहले बल्ले से 40 रनों की पानी खेली। बाद में गेंदबाजी से पाकिस्तान की एक खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दीप्ति के हरफनमौला प्रदर्शन से शहर के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है।

दीप्ति ने 40 रन बनाए, एक विकेट लिया 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत को अच्छी स्थिति तक पहुंचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 गेंदों पर 92 रन की साझेदारी हुई। इसमें दीप्ति ने 40 रन बनाकर टीम में अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ को 15 रनों पर आउट कर पवेलियन भेजा।

आगरा की दीप्ति और पूनम हैं टीम का हिस्सा

महिला क्रिकेट विश्व कप में आगरा की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और स्पिन गेंदबाज पूनम यादव भारतीय टीम की हिस्सा हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पूनम को खेलने का मौका नहीं मिला। दीप्ति ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनके हरफनमौला प्रदर्शन पर शहर के खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। आगरा के लोगों का कहना है कि इस बार भारत की बेटियां विश्वकप का खिताब जीतेंगी।
admin
Author: admin

और पढ़ें