सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। इस कारण सिर पर गंभीर चोट आने से जान चली गई।
थाना कबरई के अलीपुरा गांव निवासी रामचंद्र रैकवार (35) चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार को वह बाइक से अपनी पत्नी माया (30) के साथ पड़ोसी जनपद छतरपुर से एक रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दोपहर में वापस लौटते समय हाईवे में अलीपुरा के समीप तेज रफ्तार डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। इससे पति और पत्नी उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पति-पत्नी को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने रामचंद्र रैकवार को मृत घोषित कर दिया। माया का इलाज चल रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।