‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) गीत के रचयिता भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सोमवार रात कार चलाना सीखने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) तो सिउडी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि 1 सेकंड हैंड कार खरीदने के बाद भुबन बड्याकर कार को चलाना सीख रहे थे तभी अनियंत्रित होने के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) के चेस्ट व मुंह पर चोट लगी है. भुवन के भाई विनय बड्याकर ने बताया कि भाई ने 1 सेकेंड हैंड कार खरीदी है. कल रात में वह कार चलाना सीख रहे थे तभी जोरदार रूप से घर के दीवार पर कार से टक्कर मार दी. इस दौरान उन्हें चोट आई है. बीरभूम के दुबराजपुर प्रखंड के लक्ष्मीनारायणपुर ग्राम पंचायत के कुडालजुड़ी गांव में भुबन पेशे से बादाम विक्रेता थे. लेकिन अब वह एक सेलिब्रिटी बन गए हैं. सेलिब्रिटी मुख्य रूप से अपने ‘कच्चा बादाम’ (Kachcha Badam) गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण प्रसिद्ध हुए हैं. सेलेब्रिटीज भुबन बड्याकर इस गाने का रील वीडियो बना रहे हैं.
