Search
Close this search box.

फिट पुलिस-हिट पुलिस: इंदौर में पुलिस ने शुरू किया अभियान, साइकिल से निकले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

जनता की सुरक्षा में लगी रहने वाली पुलिस अपनी सेहत को लेकर गंभीर नहीं रह पाती। ऐसा कई मौकों पर देखने में आया है कि पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं रहती हैं। इसके चलते पुलिस ने अब सेहत पर फोकस शुरू किया है। इस कड़ी में साइकिल यात्रा शुरू की है।

दरअसल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें फिट तथा चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने लिए पुलिस उपायुक्त जोन- 4 इंदौर आरके सिंह की अगुवाई में  फिट पुलिस हिट पुलिस अभियान की शुरुआत की गई। सुबह  8 बजे  राजबाड़ा से सिरपुर तालाब तक पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने साइकिलिंग की। साइकिल रैली की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक छाछ पिलाई गई। इसके बाद साइकिल रैली राजबाड़ा से जवाहर मार्ग , गंगवाल बस स्टैंड, चंदन नगर चौराहा होते हुए सिरपुर तालाब पर पहुंची। जहां प्रकृति के सुरम्य वातावरण में पुलिसकर्मियों द्वारा फल तथा फलों के जूस का स्वल्पाहार किया गया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त आरके सिंह ने सभी को स्वस्थ शरीर के महत्व तथा अत्यधिक व्यस्त दिनचर्या में कम से कम आधा घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा पौष्टिक खान-पान के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। रैली का समापन हास्य योग करके किया गया तथा आगामी साइकिल रैली का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। इस रैली में डीसीपी जोन- 4 आरके सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन- 4 प्रशांत चौबे, एसीपी दिशेष अग्रवाल, एसीपी बीपीएस परिहार, एसीपी एसकेएस तोमर, क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारीगण सहित  लगभग 150 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण साइकिलों  के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं जागरूकता के लिए देशभक्ति-जन सेवा से ओतप्रोत नारे भी लगाए।

admin
Author: admin

और पढ़ें