india

Jammu University: जम्मू विश्वविद्यालय भी तैयार करेगा पत्रकार, शुरू किया पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग

विस्तार

भारतीय पत्रकारिता जगत में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जबकि जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई खबर नहीं छपती हो या सुर्खियां न बनती हो, लेकिन पत्रकारिता जगत में जमीनी तौर पर जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व न के बराबर है। अब ये स्थिति जल्द ही बदलने की उम्मीद है। क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश के अंदर में पत्रकार तैयार करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू यानी जम्मू विश्वविद्यालय ने राज्य के अंदर पत्रकार तैयार करने का बीड़ा उठाया है।

कुलपति बोले- इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी

दरअसल, जम्मू विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज धर ने शनिवार को इस विभाग का उद्घाटन किया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, पत्रकारिता विभाग सदस्यों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति मनोज धर ने कहा कि क्षेत्र में इस कदम की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। इसकी इच्छा अब पूरी होने जा रही है।

कक्षाओं के अलावा, प्रायोगिक और संवाद कार्यक्रम भी होंगे

कुलपति धर ने कहा कि विश्वविद्यालय में अब पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग शुरू हो चुका है। इसके पाठ्यक्रम में नियमित कक्षाओं और व्याख्यान कार्यक्रमों के अलावा इस देश के दिग्गज पत्रकारों के साथ निरंतर संवाद कार्यक्रम, नियमित प्रायोगिक कार्यशालाएं, मीडिया जगत से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी, विशेष व्याख्यान, मीडिया लैब प्रैक्टिकल, मीडिया टूर और प्लेसमेंट ओरिएंटेड कार्यक्रमों आदि पर ध्यान दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button