विस्तार
जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि थरेट थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थरेट कछुआ के अंतर्गत आने वाले गांव चिना बम्बा कंजर डेरा पर दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने मौके से 62 ड्रमों से लगभग 12 हज़ार 2 सौ किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट किया। इसी के साथ 6 सौ बल्क लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। शराब व शराब बनाने के उपकरण की कुल अनुमानित कीमत सात लाख 77 हज़ार रुपए आंकी गई है।
आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का दस्ता देख आरोपी मौके से भाग निकले। इस पर आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1) तीन प्रकरण और धारा 34(2) का एक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
