देश

‘वहां का माहौल अचानक बदल गया…’ यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों ने ली राहत की सांस, बयां किये हालात

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. जानकारी के मुताबिक, वापस लाए गए लोगों में छात्रों की संख्या अधिक है. मंगलवार रात भारत पहुंचने के बाद छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है इसलिए वहां से लौट आना ही बेहतर निर्णय था.

हरियाणा की एक निवासी ने यूक्रेन से भारत लौट रही अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा, “वहां हालात इस वक्त सामान्य है लेकिन आगे का पता नहीं. इससे पहले स्थिति बिगड़ जाए इसलिए हमने अपने बच्चों को वापस बुला लिया.”

वहीं, एक और शख्स ने भारत वापस आने पर कहा कि, “वहां का माहौल एक दम से बदला है. फिलहाल सब ठीक है लेकिन आने वाले समय में स्थिति बिगड़ सकती है जिसके चलते हम वापस लौट आए हैं.”

एक और छात्रा ने बात करते हुए बताया कि, “यूक्रेन-रूस के बीच तनाव के चलते  मां-बाप काफी परेशान थे. उन्हें हमारी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता थी इसलिए मैं वापस भारत लौट आयी हूं.”

एक और छात्र ने कहा, “वहां बनी स्थिति थोड़ी चिंताजनक है. छात्रों को बिना देरी करें वापस लौट आना चाहिए.” बता दें, एयर इंडिया के विमान से यूक्रेन से करीब 242 भारतीयों को मंगलवार रात 11.40 पर दिल्ली लाया गया है. बता दें, यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक कीव (Kyiv) से दिल्ली के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी. इसके अलावा 22 फरवरी, 24 फरवरी और 26 फरवरी को बोरिस्पिल एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया गया है. एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 22 फरवरी को भारतीय नागरिकों को लाने के लिए यूक्रेन पहुंची थी. बुकिंग ऑफिस, ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button