अपराध समाचार
Interview: निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद बोले- अखिलेश ने निषादों पर गोलियां चलवाई मोदी ने गले लगाया
विस्तार
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का कहना है कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने निषाद समाज पर न केवल गोलियां चलवाई, बल्कि समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भी भेजा था। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निषाद समाज को गले लगाकर न केवल समाज को मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि समाज के आरक्षण की मांग को भी आगे बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि निषाद पार्टी, अपना दल और भाजपा का गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास कायम करेगा। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव में निषाद समाज के मतदाता कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में होंगे। चुनावी मुद्दों को लेकर संजय निषाद ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत की…
निषाद आरक्षण पर क्या रुख रहेगा
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ सपा शासन में केवल एक ही जाति हो मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने समाज की बातों को सुना है और आरक्षण का आश्वासन दिया है। समाज के आरक्षण के मुद्दे को भाजपा सरकार सही दिशा में ले जा रही है। समाज को भरोसा है कि अब आरक्षण की टिकाऊ व्यवस्था हो रही है।