Search
Close this search box.

लखीमपुर खीरी के चुनाव को लेकर डिप्टी CM दिनेश शर्मा का चौंकाने वाला दावा, बोले-केंद्र के मंत्री…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने बीजेपी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा है वह आने वाले परिणाम का संदेश दे रहा है. प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान में सपा-बसपा कांग्रेस और आरएलडी का सूपड़ा साफ हुआ है. तृतीय चरण के मतदान में 2017 का परिदृश्य है. उसमें जनता में कहीं ज्यादा उत्साह दिखाई देता है.

लखीमपुर की सभी सीटें जीतेंगे- शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा कि, लखीमपुर की सारी सीटें बीजेपी जीतेगी. तीसरे चरण में 90% सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. 10 मार्च को पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 2022 में जीत हासिल करेगी. कांग्रेस, बसपा, सपा और एआईएमआईएम दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएंगे. दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर कहा कि यह हार की खीझ है. इस प्रकार की भाषा है. वे दुखी हैं इसलिए इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

केंद्र के मंत्री पर हमले किए जा रहे- शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा कि, केंद्र के मंत्री तक के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. पुलिस के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. हमारा मानना है शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने चाहिए. लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा शांतिपूर्वक पास करनी चाहिए. अगर उन्होंने काम किया है तो बताएं. हिंसा करना उचित नहीं है.

admin
Author: admin

और पढ़ें