देश

जयपुर में आया भूकंप, रिक्‍टर पैमाने पर नापी गई इतनी तीव्रता

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर करीब 3 सेकेंड तक रहा और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है. इसका असर सीकर और फतेहपुर जिले में भी महसूस किया गया.

नुकसान की खबर नहीं

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर नॉर्थ-वेस्ट और 5 किमी की गहराई पर था. हालांकि, भूकंप से अब तक किसी भी तरह का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है.

2020 में 965 छोटे झटके किए गए महसूस

जानकारी के अनुसार, इस साल भूकंप के हल्के झटके और भी कई जगह आ चुके हैं. हालांकि, इनकी तीव्रता कम होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों पर डाले तो देश में एक जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच कुल 965 छोटे बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं.

7.0 से अधिक तीव्रता का भूंकप होता है खतरनाक

रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप अधिक खतरनाक नहीं माना जाता है. वहीं, 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है.

Related Articles

Back to top button