Search
Close this search box.

जवानों के लिए जल्द ही नई वर्दी पेश कर सकती है भारतीय सेना, होंगी ऐसी खासियतें 

merabharatsamachar

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के मुताबिक, इस वर्दी को डिजाइन लंबे विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है।

जल्द आपको भारतीय सेना नई वर्दी में नजर आ सकती है। सेना जल्द ही अपने सैनिकों के लिए नई वर्दी पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि सैनिकों के लिए पेश की जा रही नई वर्दी कई मायनों में अलग और आरामदायक होगी। नई वर्दी हल्की और जलवायु के अधिक अनुकूल होगी। नई वर्दी थल सेना की मौजूदा कैमोफ्लेज वर्दी की जगह लेगी। इसे अगले साल 15 जनवरी को सेना दिवस परेड में प्रदर्शित किया जा सकता है।

लंबी चर्चा के बाद तैयार हुई वर्दी
जानकारी के मुताबिक, सेना द्वारा पेश की जा रही नई वर्दी डिजिटल डिसरपटिव पैटर्न पर आधारित होगी। जानकारी के मुताबिक, इस वर्दी को डिजाइन लंबे विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है। इसमें कई देशों की सैन्य वर्दियों को ध्यान में रखते हुए विश्लेषण के बाद नई वर्दी को अंतिम रूप दिया गया है।

हर मौसम में होगी आरामदायक
आधिकारिक बयानों के मुताबिक, नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसमों में आरामदायक होगी। नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो सैनिकों को छिपने में मदद करेंगे। इसमें ओलिव और मिट्टी का रंग देखने को मिल सकता है। नई वर्दी को सैनिकों की तैनाती के इलाकों और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

देश की नौसेना अपने सैनिकों के लिए पिछले साल नई कैमोफ्लेज वर्दी लागू कर चुका है। उसने अपनी लाइट ब्लू हाफ शर्ट और नेवी ब्लू ट्राउजर को बदला था। बता दें कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना के पास अलग-अलग मौकों पर पहनने के लिए वर्दी के अलग अलग सेट होते हैं।

 

admin
Author: admin

और पढ़ें