Search
Close this search box.

भगोड़े मेहुल चोकसी को सता रहा है दोबारा किडनैपिंग का डर, कहा- मेरी खराब सेहत कुछ भी करने की इजाजत नहीं देती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डर सता रहा है कि उसका फिर से अपहरण किया जा सकता है और उसे गुयाना ले जाया जा सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में चोकसी ने कहा, “मेरा एक बार फिर से जबरन अपहरण किया जा सकता है और गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां भारत की स्थिति मजबूत है, जिसका इस्तेमाल मुझे गैरकानूनी और अवैध तरीके से दूर करने के लिए किया जा सकता है.”

 

‘मेरा खराब स्वास्थ्य मुझे कहीं और जाने की इजाजत नहीं देता’
चोकसी ने आरोप लगाया, “मैं वर्तमान में एंटीगुआ के अपने घर की सीमा तक ही सीमित हूं. मेरा खराब स्वास्थ्य मुझे कहीं और जाने की इजाजत नहीं देता है. भारतीयों के हाथों मुझे जो दर्दनाक अनुभव हुआ, वह अपरिवर्तनीय गिरावट का कारण बना है.” चोकसी ने कहा, ‘मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के लिए मदद मांग रहा हूं क्योंकि मैं लगातार डरा हुआ हूं. पिछले कुछ महीनों में अपने अनुभवों के सदमे से स्तब्ध हूं.

 

‘मुझे विश्वास है कि मैं जीतूंगा’
उसने कहा, ‘मैं अपने डॉक्टरों की सिफारिशों के बावजूद अपने घर से बाहर कदम रखने में असमर्थ हूं और मैं अब हर कीमत पर लाइमलाइट से बचना चाहता हूं. मेरा खराब स्वास्थ्य मुझे जाने और कुछ भी करने की अनुमति नहीं देता है.’ चोकसी ने कहा, ‘मेरे वकील एंटीगुआ और डोमिनिका, दोनों जगह केस लड़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मैं जीतूंगा क्योंकि मैं एक एंटीगुआन नागरिक हूं जिसे मेरी इच्छा के विरुद्ध एक अलग देश में किडनैप किया गया.’

 

‘मुझे यकीन है कि अंत में न्याय होगा’
चोकसी ने कहा कि यह देखने वाली बात है कि कुछ सरकारें मेरी मौजूदगी को सुरक्षित करने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं, लेकिन मैं कॉमनवेल्थ देशों की कानूनी व्यवस्था में पूर्ण विश्वास रखता हूं और मुझे यकीन है कि अंत में न्याय होगा.”

 

 

23 मई को लापता हुआ था चोकसी
बता दें कि चोकसी इस साल 23 मई को रात के खाने के लिए बाहर जाने के बाद एंटीगुआ से लापता हो गया था और फिर डोमिनिका में मिला था. यहां उस पर पुलिस ने अवैध प्रवेश का आरोप लगाया था. वह पीएनबी से 13500 करोड़ का घोटाला करके भारत से भागा हुआ एक भगोड़ा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें