Search
Close this search box.

बाहुबली मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर राजभर की सफाई, बोले- अपराधियों को संरक्षण देती है बीजेपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से बांदा (Banda) में मुलाकात को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने सफाई दी है. राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार खुद कहती है कि मुकदमा दर्ज होना और अदालत से सजा का एलान होना दोनों अलग-अलग बातें हैं. कोर्ट जब तक सजा का एलान ना कर दे तब तक किसी को अपराधी नहीं मान सकते. सरकार ने लखीमपुर की घटना, बलिया में हत्या, हाथरस रेप पर ऐसा ही बयान दिया है. मैं बीजेपी की सरकार मे मंत्री था तब भी मैं कई बार मुख्तार अंसारी से मिला था.

बीजेपी पर पलटवार
राजभर ने बीजेपी पर पलटवार भी किया है. राजभर ने कहा कि बीजेपी के विधायक पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. जिसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं उस पर बीजेपी का ध्यान नहीं है. मुस्लिम होने की वजह से मुख्तार अंसारी पर बीजेपी का ध्यान है. बीजेपी के आधे से ज्यादा विधायक अपराधी प्रवृति के हैं. बीजेपी अपराधियों को संरक्षण देती है.

“मेरी हत्या करवा सकती है बीजेपी”
तिंदवारी में गाड़ी चेक होने पर भी राजभर तिलमिला उठे. राजभर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक हूं. मेरी गाड़ी ऐसे चेक की गई जैसे मैं असलहा लेकर जा रहा हूं. 27 अक्टूबर को हमारे कार्यक्रम के बाद बीजेपी सरकार में हताशा और निराशा है. आने वाले दिनों में सरकार मेरी हत्या भी करवा सकती है. योगी सरकार की पुलिस कोई भी झूठे केस में फंसा सकती है.

बता दें कि मंगलवार को राजभर ने मुख्तार अंसारी से गोपनीय मुलाकात की थी. ये मुलाकात जेल में करीब एक घंटा चली. मुलाकात के बाद जाते समय तिंदवारी पुलिस द्वारा ओम प्रकाश राजभर की गाड़ी चेक करने को लेकर नोकझोंक हुई थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें