देश

पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्योता, गर्मजोशी भरी रही मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज वैटिकन पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति और स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने मुलाकात के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया है.

गर्मजोशी भरी रही मुलाकात

पोप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’संत पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया.’’ मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी.
2013 में पोप बनने के बाद पहली बार किसी भारतीय पीएम से मिले

मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है. वैटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने वैटिकन सिटी के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की.

Related Articles

Back to top button