रेलवे ने बुकिंग करने के बाद बांद्रा-गोरखपुर सहित 5 ट्रेनों को 3 माह के लिए रद्द कर दिया, यात्रियों का पैसा होगा रिफंड
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा-गोरखपुर सहित तीन ट्रेनों की बुकिंग करने के बाद इन्हें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद्द कर दिया। ये तीनों ट्रेनें सूरत होकर चलती हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों के जो फेरे रद्द हुए हैं उनमें जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उनका पैसा वापस किया जाएगा। हर शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05068 बांद्रा-गोरखपुर साप्ताहिक 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी। हर बुधवार को चलने वाली 05067 गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक 1 दिसंबर से 23 फरवरी रद्द रहेगी।
हर बुधवार चलने वाली 09017 बांद्रा-हरिद्वार साप्ताहिक 1 दिसंबर से 23 फरवरी और हर गुरुवार चलने वाली 09018 हरिद्वार-बांद्रा-साप्ताहिक 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी। हर मंगलवार को चलने वाली 09111 वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 7 दिसंबर से 22 फरवरी और हर बुधवार को चलने वाली 09112 हरिद्वार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल 8 दिसंबर से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
इसी तरह हर मंगलवार को चलने वाली 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 दिसंबर से 22 फरवरी और हर बुधवार चलने वाली 09404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 8 दिसंबर से 23 फरवरी, 2022 तक निरस्त रहेगी। हर गुरुवार को चलने वाली 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल 2 दिसंबर से 24 फरवरी और हर शनिवार को चलने वाली 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 2022 तक निरस्त रहेगी।