देश
नवसारी-सूरत के बीच 30 पिलर्स तैयार, 2026 से सूरत-बिलिमोरा के बीच ट्रायल की है तैयारी
देश की सबसे महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना का काम अब आसमान छूने लगा है। बुलेट ट्रेन का मार्ग अब साफ-साफ जमीन पर दिखने लगा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि बुलेट ट्रेन के करीब 30 पिलर्स तैयार हैं जो कि नवसारी-सूरत के बीच दिखने भी लगे हैं।
508 किमी लंबे इस बुलेट रेल रूट के तहत पैकेज सी-4 के 237 किमी रूट के अंतर्गत वडोदरा से सूरत-वापी के बीच तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूरत में 80 पिलर्स फाउंडेशन बनकर तैयार हैं। दिवाली तक सूरत में भी पिलर्स खड़े होने लगेंगे। साल 2026 में सूरत से बिलिमोरा के बीच लगभग 63 किमी रूट पर सबसे पहले पहले ट्रायल होना है। इसी कारण यहां तेजी से काम शुरू है।