जीत के करीब टीम इंडिया, जडेजा ने इंग्लैंड को दिया छठा झटका
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट इस वक्त खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं और अब उन्हें 291 रनों की दरकार है. वहीं भारतीय गेंदबाजों को ये मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के 10 विकेट झटकने होंगे. पांचवे दिन इंग्लैंड को छठा झटका लग गया है. रवींद्र जडेजा ने मोइन अली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है. भारतीय टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 4 विकेट चाहिए. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 221 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की ठोस शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस वक्त लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. चौथे दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने जल्दी विकेट खो दिए थे. पहले रविंद्र जडेजा 17 और फिर अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. इसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली भी 44 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत काफी अच्छी की. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को मिली थी 387 रनों की बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में टीम रोहित पुजारा के अलावा कोहली ने भी 44 रनों का योगदान दिया. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और पंत ने पारी संभाली और शतकीय साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों की पारी खेली वहीं पंत ने 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 387 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.