IND vs ARG, Women’s Hockey Match: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हारी, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बाकी
भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई. कड़े मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत कर बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने अच्छी वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. भारत का अब कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से सामना होगा. पिछले दिनों भारतीय पुरुष हॉकी को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
भारत को दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने बढत दिलाई थी लेकिन दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना ने वापसी की और कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. चौथे क्वार्टर में जहां अर्जेटीना ने बढ़त बनाए रखने की कोशिश की तो वहीं भारतीय टीम ने आगे निकलने की तमाम कोशिश की. निर्धारित समय तक भारतीय टीम अन्य गोल नहीं कर सकी और उसका फाइनल में जाने का सपना टूट गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर टीम की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकाबले के बाद ट्वीट कर टीम के संघर्ष की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, “एक चीज जिसे हम टोक्यो ओलंपिक में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
कांस्य के लिए ग्रेट ब्रिटेन से खेलेगी मैच
भारतीय महिला टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उसके पास कांस्य पदक जीतने का मौका अभी शेष है. कांस्य पदक के लिए उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा जिसे एक अन्य सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अर्जेटीना का स्वर्ण पदक मुकाबले में सामना नीदरलैंड से होगा. उम्मीद है कि भारतीय टीम कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक का सफर पूरा करेगी.