देश

प्रियंका का आदेश- महंगाई के खिलाफ यूपी कांग्रेस तेज करे प्रदर्शन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की कांग्रेस सलाहकार परिषद और रणनीतिक ग्रुप की बैठक में महंगाई, कोरोना, पंचायत चुनावों, संगठन प्रशिक्षण शिविरों पर चर्चा की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

विफल रही है यूपी सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि छुट्टा जानवर से किसान बेहाल हैं. किसानों की लागत दोगुनी हो गई है और आय घट गई है. वहीं, पंचायत चुनावों पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इन चुनावों में खुलेआम हिंसा हुई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बम, पत्थर और गोलियां चलाईं. वहीं, दूसरी ओर यूपी कांग्रेस सलाहकार परिषद एवं रणनीतिक ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि यूपी सरकार हर मुद्दे पर विफल है. महंगाई, बेरोजगारी और जंगलराज के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी.

कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रदर्शन
वहीं, लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने फिर एक बार मोर्चा खोल दिया है. तांगा और रिक्शा चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है.

आरएलडी ने किया प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर ग्रेटर नोएडा में आरएलडी की ओर से भी प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कलेक्ट्रेट में आज बढ़ती महंगाई, चुनाव में हुई धांधली, महिलाओं पर अत्याचार को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और न्यायिक जांच को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. आरएलडी के कार्यकर्ता ने बताया कि लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

Related Articles

Back to top button