Search
Close this search box.

JEE Exam 2021 Postponed: अप्रैल में होने वाली JEE मेन की परीक्षा टली, नई तारीख का होगा एलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा इस साल 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी. इससे पहले 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG को COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया था.

जेईई मेन परीक्षा का पहला अटैम्पट 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित हुआ था. दूसरा अटैम्पट मार्च में हुआ था. अप्रैल में होने वाली परीक्षा JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट था लेकिन महामारी की वजह से अब ये परीक्षा प्रभावित हो गई है. लगभग छह लाख छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले हैं. मार्च के अटैम्पट में परीक्षा में 6,19,638 छात्र शामिल हुए थे, जबकि फरवरी के अटैम्पट में 6.52 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था.

बता दें कि JEE मेन, बीई, बीटेक सहित आईआईआईटी, एनआईटी और कई अन्य कॉलेजों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का गेटवे है. जो लोग JEE मेन को क्रैक करते हैं और शीर्ष 2.5 लाख रैंक तक आते हैं, उन्हें आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सेलेक्ट किया जाता है. पिछले साल भी महामारी के कारण एडमिशन साइकिल को टाल दिया गया था.

admin
Author: admin

और पढ़ें