राज ठाकरे, उनकी पत्नी, अभिनेता रितेश देशमुख, महाराष्ट्र कैबिनेट के तमाम मंत्री, एनसीपी के दोनों गुटों के विधायक, जीशान सिद्दीकी, विश्वजीत कदम, नवाब मलिक, आदि विद्दा प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं. कोल्हापुर, बारामती, पिंपरी-चिंचवड़, मुंबई आदि से आम जनता भी अजित पवार के दर्शन के लिए पहुंच रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन भी पहुंच रहे हैं.
अजित पवार के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए उनके आवास पर 9.00 बजे ले जाया जाना था, लेकिन इसमें कुछ देर हो गई. अब 9.55 पर एंबुलेंस निकली है, जिसके पीछे भारी संख्या में भीड़ भागती दिख रही है.








