उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लक्ष्य एक सामूहिक यात्रा है जिसके लिए अनुशासित, देशभक्त और जिम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत अब तक करीब 38 लाख करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है और लगभग 12 करोड़ लोन रोजगार के लिए दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना से 72 लाख लोगों को करीब 16 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि देश में लगभग 2 लाख स्टार्टअप पंजीकृत हैं, जिनमें 20 लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और इनमें से करीब 40 फीसदी स्टार्टअप्स में महिला डायरेक्टर शामिल हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष में पहुंचना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि भारत गगनयान मिशन पर लगातार काम कर रहा है और दिसंबर 2025 में ‘प्रगति’ नाम से एक नई योजना शुरू की गई है. राष्ट्रपति ने कहा कि देश Reform, Perform और Transform के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते बीते 11 वर्षों में भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई दर को नियंत्रण में रखने का रिकॉर्ड कायम रखा गया है, जिसका सीधा फायदा मध्यम वर्ग और गरीबों को मिला है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश में हुई तरक्की की सराहना की. उन्होंने कहा कि आइजोल को रेल मार्ग से जोड़ा गया है. जम्मू कश्मीर में देश का सबसे ऊंचा ब्रिज बनाया गया है. जम्मू कश्मीर से करेल तक 150 से ज्यादा वंदे भारत का नेटवर्क खड़ा हो चुका है. वंदे भारत स्लीपर की शुरूआत बड़ी उपलब्धि है.








