Search
Close this search box.

Share Market Updates: गिरकर संभला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 176 अंक चढ़ा; निफ्टी भी 25000 के पार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. जहां सेंसेक्स की ओनेपिंग 84022.09 पर हुई. वहीं, निफ्टी भी 25840.40 के लेवल पर खुला. हालांकि, फ्लैट खुलने के कुछ ही समय बाद BSE सेंसेक्स 176 अंक या 0.21 परसेंट उछलकर 84357 के आसपास ट्रेड करता नजर आया. इसी तरह से निफ्टी50 46 अंक या 0.18 परसेंट चढ़कर 25923 पर कारोबार करता नजर आया. ब्रॉडर मॉर्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.19 परसेंट, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 परसेंट गिरा.

अलर्ट मोड पर रहेंगे निवेशक

आज भारत पर 500 परसेंट टैरिफ लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के नए फरमान पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिसका निवेशकों को इंतजार है. इसके अलावा, निवेशकों की नजर अमेरिकी फेड के बैलेंस शीट डेटा, नॉन-फार्म पेरोल डेटा और बेरोजगारी डेटा के साथ-साथ चीन से महंगाई को लेकर आने वाली डेटा पर भी रहेगी. वहीं, घरेलू स्तर पर निवेशक बैंक लोन ग्रोथ डेटा और विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

शुक्रवार सुबह एशियाई बाजार मिले-जुले रुख के साथ खुले. इस दौरान जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 ने 0.54 परसेंट की बढ़त हासिल की, जबकि टॉपिक्स 0.46 परसेंट तक चढ़ा. इससे उलट दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 परसेंट लुढ़क गया और स्मॉल-कैप कोस्डैक भी 0.21 परसेंट नीचे आ गया. इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी फ्लैटलाइन से थोड़ा नीचे आ गया.

अमेरिकी बाजार में कैसा रहा कारोबार?

अमेरिकी बेंचमार्क गुरुवार के कारोबार में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 270.03 अंक या 0.55 परसेंट चढ़ा और 49,266.11 पर बंद हुआ. टेक-हैवी इंडेक्स नैस्डैक में 0.44 परसेंट की गिरावट आई और आखिरकार यह 23480.02 पर सेटल हुआ. S&P 500 ने 0.01 परसेंट की बढ़त हासिल की और 6921.46 पर बंद हुआ.

अमेरिकी डॉलर

निया की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी को मापने वाला अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) शुक्रवार सुबह 0.08 परसेंट की बढ़त के साथ 98.93 पर ट्रेड कर रहा था. इसके बास्केट में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोना, जापानी येन, स्विस फ्रैंक जैसी करेंसीज शामिल हैं. 8 जनवरी को रुपया 0.16 परसेंट गिरकर डॉलर के मुकाबले 90.03 पर बंद हुआ था.

admin
Author: admin

और पढ़ें

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार