Search
Close this search box.

Land for Jobs Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में कोर्ट का फैसला, लालू यादव समेत 41 पर आरोप तय, 52 बरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि शुक्रवार को नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन करने वाले हैं. इसे NSG ने तैयार किया है. जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कोर्ट ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के लिए आज कोर्ट फैसला सुना सकती है. कोलकाता में ED की रेड के खिलाफ पूरे बंगाल में हलचल है. ED रेड के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी मार्च निकालेंगी. दोपहर दो बजे बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक यह मार्च निकाला जाएगा. इस बीच कोलकाता में I-PAC के दफ्तर में रेड पर ED ने हाईकोर्ट का रुख किया है. दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. सबुह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तुर्कमान गेट पत्थरबाजी को लेकर जुम्मे की नमाज को देखते हुए फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी. दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने न आएं. झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस एम.एस. सोनाक आज शपथ ले सकते हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार