Search
Close this search box.

मेस्सी के कोलकाता इवेंट में भारी बवाल, अफरा-तफरी के बाद ऑर्गनाइजर अरेस्ट, जांच के लिए ममता सरकार ने बनाई कमेटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के कार्यक्रम में मचे भारी बवाल को लेकर पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के जो मुख्य आयोजक थे, सताद्रु दत्ता, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन कराया, उनकी तरफ से मिसमैनेजमेंट हुआ है. राज्य सरकार ने इस मामले को लेकर पहले से ही कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी हर चीज को बारीकी से देख रही है.

बवाल के जिम्मेदार लोगों की मिलेगी सजा- जावेद शमीम

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने मेस्सी के कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था पर कहा, “अब स्थिति सामान्य है. दूसरा पहलू जांच का है, जिसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयोजक ने आश्वासन दिया है कि वे फैन्स के टिकट की पैसे वापस करेंगे और हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है.”

उन्होंने कहा, “स्थानीय इलाके में यातायात सामान्य है. लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं. यह एक बड़ी घटना है, जो सॉल्ट लेक स्टेडियम तक ही सीमित और स्थानीय स्तर की रही है. हम अपने काम में जुटे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिले और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.”

admin
Author: admin

और पढ़ें

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार