Humayun Kabir lays foundation stone of Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC)के सस्पेंडेड विधायक हुमायूं कबीर ने नई‘बाबरी‘मस्जिद बनाने की नींव रखते हुएकहा किदुनिया कीकोईभी ताकतइसकीएक ईंटतकनहीं हिलापाएगी,क्योंकि बंगाल की 37 परसेंट मुसलमानआबादी इसे किसी भी कीमत पर बनाएगी.इसका विरोध करने वालों को कानून और संविधान का पाठ पढ़ाते हुए कबीर ने कहा,‘धार्मिक पूजा स्थलकी जगहपर कहीं कोई विवाद नहीं है.वह कुछ भी गैर-कानूनी नहीं कर रहे हैं, जैसेभारत मेंकोई मंदिर या चर्च बना सकता है,ठीक उसी तरहमैंमस्जिदबना सकता हूं.ऐसा कहीं लिखा नहीं हैकि हम बाबरी मस्जिद नहीं बनासकते‘.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला
हिंदुस्तान में मुगलकाल की नींव रखने वाले बाबर के नाम पर बन रही मस्जिद को बनाने के पीछे की भूमिका बताते हुए हुमायूं ने कहा,‘सुप्रीम कोर्ट नेअपनेफैसला में कहा था-‘हिंदू लोगों ने बाबरी मस्जिद गिराई थी. हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर बनाने का फैसला लिया गया था. संविधान हमें मस्जिद बनाने की इजाज़त देता है.कानूनी चुनौतियांमस्जिद केनिर्माण में बाधानहींडालेंगी‘.
अल्लाह वालों को कोई नहीं रोक सकता:हुमायूं
हुमायूं ने कहा,‘मेरे खिलाफ पांचमुकदमें लिखेकिए गए हैं, लेकिन जिसके साथ अल्लाह है, उसे कोई नहीं रोक सकता. कोर्ट ने भी साफ़-साफ़ कहा है कि भारत के संविधान में लिखा है कि कोई भी मस्जिद बना सकता है; यहहकहै. बंगालकेचार करोड़ मुसलमानों को क्याबाबरी मस्जिद बनाने का हक नहीं? मुझे धमकाया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. अगर किसी में हिम्मत है, तो वोमुर्शिदाबाद आकर दिखाए. कबीर ने कहा मस्जिद के लिए 300 करोड़ का बजट है, जिसमें एक हॉस्पिटल, गेस्ट हाउस और मीटिंग हॉलबनेगा
बीजेपी का रिएक्शन
हुमायूं कबीर और तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में संपन्न हुए समारोह को एक ओर हूमायू बड़ी कामयाबी बता रहे थे दूसरी ओर बीजेपी ने इस पर निशाना साधा है.
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा, ‘जो बाबर जो देश की संस्कृति को मिटाने के इरादे से भारत आया, गुरु नानक साहिब ने जिसे अत्याचारी करार दिया था. उसने गंगा, यमुना और सरयू को हिंदुओं के खून से लाल कर दिया, अत्याचार किए और मंदिरों को तोड़ा. भारत उसके नाम पर बनने वाले किसी भी स्मारक या वस्तु को कभी स्वीकार नहीं करेगा.’









