रणजी ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने ऐसा धमाका किया है जिसने सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 227 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में नई सनसनी पैदा कर दी है. स्मरण की डबल सेंचुरी की बदौलत कर्नाटक ने ग्रुप बी मैच में अपना मजबूत दबदबा बना लिया है.
स्मरण की मैच बदल देने पारी
दूसरे दिन स्मरण 110 रन से आगे खेलने उतरे और धीरे-धीरे चंडीगढ़ के गेंदबाजों को थका डाला. उन्होंने अपनी पारी में 362 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के लगाए. स्मरण ने अकेले बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि महत्वपूर्ण साझेदारियों से पूरी टीम की पारी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
श्रेयस गोपाल के साथ 141 रन की साझेदारी
विद्याधर पटेल के साथ 120 रन की साझेदारी
शिखर शेट्टी ने भी 59 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया
कर्नाटक ने 8 विकेट पर 547 रन पर पारी घोषित कर दी, और चंडीगढ़ पर मानसिक दबाव पहले ही पल से झोंक दिया.
चंडीगढ़ की हालत खराब, चार विकेट जल्दी गिरे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ 72/4 के स्कोर पर लड़खड़ा गई. कप्तान मनन वोहरा 14 रन पर डटे हुए हैं. कर्नाटक के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसने विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया है.
अन्य मुकाबलों में भी रोमांच
चंडीगढ़ में चल रहे एक अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र के 350 रन के जवाब में पंजाब की स्थिति बेहद खराब है. पंजाब ने मात्र 125 रन पर चार विकेट गंवा दिए और अभी भी 225 रन पीछे है. महाराष्ट्र की ओर से आर्शिन कुलकर्णी 133 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर रहे. पंजाब के लिए अब यह पारी बचाने की चुनौती बन चुकी है.
सौराष्ट्र का रन तूफान
राजकोट में सौराष्ट्र का दबदबा देखने को मिला. प्रेरक मांकड़ 155 और समार गज्जर 116 बनाकर महात्वपूर्ण योगदान दिया. टीम ने 7 विकेट पर 587 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
गोवा के बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसल ने 195 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. जवाब में गोवा ने दिन का अंत 125/2 पर किया, अभिनव तेजराणा नाबाद 75 रन पर खेल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की हालत पतली
इंदौर टेस्ट में केरल के 281 के जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 155/6 पर संघर्ष कर रही है. सारांश जैन नाबाद 41 पर और आर्यन पांडे नाबाद 33 रन पर टिके हैं, लेकिन टीम अभी भी 126 रन पीछे है.








