Search
Close this search box.

PM Modi: सऊदी अरब में 45 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के मदीना में भारतीय उमरा यात्रियों के साथ हुए हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, “मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं.”

विदेश मंत्री ने जताया शोक

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सऊदी अरब हादसे पर शोक जताया है. विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस घटना से “गहरा सदमा” महसूस कर रहे हैं. एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास सभी प्रभावित परिवारों को “पूर्ण सहायता” प्रदान कर रहे हैं.

विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं.

45 उमराह तीर्थयात्रियों की मौत

बता दें कि सोमवार को मदीना के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस के डीजल टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है. जिनमें कई भारतीय भी शामिल हैं. यह बस भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का से मदीना ले जा रही थी. यह हादसा सोमवार तड़के लगभग 1:30 बजे हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर तीर्थयात्री हैदराबाद के रहने वाले हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें