टीवी का सबसे चर्चित शो पति पत्नी और पंगा को अपना विनर मिल चूका है. जी हां, हाल ही में शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सभी की नजरे इस बात पर थी कि आखिर कौन-सी जोड़ी ट्रॉफी लेकर जाएगी. वहीं, टीवी और शो के पसंदीदा कपल ने इस बाजी को मार ली, और ‘सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी’ का खिताब भी हासिल कर ली. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं वो कपल.
कौन है वो कपल?
दरअसल, हम जिस टीवी और शो के पसंदीदा कपल कि बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि रुबीना और अभिनव की जोड़ी है. शो में रुबीना और अभिनव की शानदार केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. कपल ने न सिर्फ सारे टास्क को अच्छे से परफॉर्म किया, बल्कि खूब मस्ती, धमल के साथ सभी को एंटरटेन भी किया. बता दें, 16 नवंबर को शो ग्रैंड फिनाले था. जहां, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल ने लड्डूओं की डिजाइन वाली ट्रॉफी जीत ली है. जिसके बाद कपल काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए.
कपल ने जीत के बाद क्या कहा
जीत के बात रुबीना और अभिनव ने कहा, ‘ ये शो कपल्स को असली मायने में साथ समय बिताने का मौका देता है. कपल का माना कि वो परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन अपनी कमियों को समझते हैं और शायद यहीउनकी स्ट्रेंथ है. शो मेकर्स, सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए दोनों ने बताया कि इस ट्रॉफी के पीछे सबका प्यार है. वहीं, ऑफ-स्क्रीन भी ये कपल उतना ही मजबूत है, जितने की ऑन-स्क्रीन पर है. रुबीना और अभिनव की शादी साल 2018 में शिमला में हुई थी, लेकिन आज अपनी जुड़वा बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी.








