Search
Close this search box.

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब कौन होगा घर से बेघर? तान्या से लेकर गौरव तक का नाम नॉमिनेशन में शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिग बॉस 19 में आए दिन धमाका देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में घर के अंदर ऑडियंस की एंट्री हुई. इस दौरान एक टास्क के जरिए मृदुल को ऑडियंस ने सिर्फ 4 वोट्स दिए, जिसके बाद वो घर से बेघर हो गए. मृदुल (Mridul Tiwariके बहार जाते ही घर का माहौल भावुक हो गया. लेकिन गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को ये फैसलाबिल्कुल पसंद नहीं आया. दूसरी ओर अब मृदुल के जाने के बाद घर से कौन बेघर होगा, इसे लेकर भी  नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं. 

गौरव खन्ना ने कही ये बात

मृदुल के जाने के बाद गार्डनएरिया में घूमते वक्त गौरव (Gaurav Khanna) और प्रणित ने मिडएविक्शन पर लंबी बात की. प्रणित ने गौरव से कहा- ‘बाकी सबकाएविक्शनटनल से होता है, लेकिन मृदुल को अचानक घर से जाने के लिए कह दिया गया.’ गौरव ने भी हामी भरते हुए कहा कि, ‘हमारे ग्रुप के साथ ही ऐसा हो रहा है, पहले आवेज, फिर अभिषेक, अब मृदुल’. इस पर प्रणित बोले, ‘उनके ग्रुप को पावर मिली है और हमें श्राप.’ दोनों को लगता है कि गेम में अब ग्रुपबाजी खुलकर दिखने लगी है.

कौन होगा अब घर से बेघर?

मृदुल के जाने के बाद घर में अब सिर्फ नौ सदस्य बचे हैं, गौरव खन्नाप्रणितमोरे (Pranit More), अशनूर कौर (Ashnoor Kaur), फरहाना भट्ट (Farhanna Bhatt), कुनिका सदानंद (Kunickaasadanand), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), अमालमलिक(Amaal Mallik), शहबाजबदेशा (ShehbazBadeshaऔर मालती चाहर (MaltiChahar). वहीं, इस हफ्ते का ट्विस्ट ये है कि गौरव को कैप्टेन बनने का मौका मिला, लेकिन घरवालों ने सत्ता कुछ पलों में उनसे छीन ली और बिग बॉस पर पक्षपात होने का आरोप लगाया. जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को हर कोई वोटिंग के जरिए अपने पसंदीदा कैप्टन का नाम लिखने को कहा. वोटिंग के बाद शहबाजबदेशा नए कैप्टन बन गए. वहीं, इस बफ्ते शहबाज को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स, जिनमें गौरव खन्ना भी शामिल हैं, नॉमिनेशन में चले गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर जाता है. 

admin
Author: admin

और पढ़ें