Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में भीषण टक्कर, 4 की मौत की पुष्टि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. बिलासपुर के डीएम ने मौत की पुष्टि की. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई. हादसे के बाद पूरे रूट पर परिचालन ठप हो गया. ये हादसा मंगलवार (4 नवंबर) की शाम चार बजे हुआ. ट्रेन नंबर 68733 मालगाड़ी से टकरा गई.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

चंपा जंक्शन- 808595652
रायगढ़- 975248560
पेंड्रा रोड- 8294730162

दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर

9752485499
8602007202

कांग्रेस ने हादसे पर जताया दुख

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हादसे पर कहा, “बड़ी दुखद घटना! छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, कई यात्री घायल हुए हैं. इस घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना. ईश्वर सभी को सुरक्षित रखे और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की शक्ति दे.”

वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में कहा, “छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भयानक रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की दुखद खबर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”

10 लोगों के मौत की आशंका- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें. शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

admin
Author: admin

और पढ़ें