Search
Close this search box.

‘हमारे सब्र का दोबारा इम्तिहान लिया तो कर देंगे तबाह’, अफगानिस्तान के गृह मंत्री हक्कानी की पाकिस्तान को वॉर्निंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्री खलीफा सिराजुद्दीन हक्कानी ने सोमवार (3 नवंबर 2025) को एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी अफगानिस्तान को और भी हथियारों की जरूरत है. किसी देश का नाम लिए बिना खलीफा सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा कि कुछ देश अपने हितों की रक्षा के लिए दूसरे देशों के क्षेत्र का उल्लंघन करते हैं.

अफगानिस्तान की पाकिस्तान को चेतावनी

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए हक्कानी ने कहा कि यदि अफगानों के धैर्य और सहनशीलता की फिर से परीक्षा ली गई तो प्रतिक्रिया बहुत विनाशकारी होगी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के पास लंबी दूरी की मिसाइल या भारी हथियार नहीं है फिर भी हमारा संकल्प काफी मजबूत है. हक्कानी ने कहा, “जमीनी डिफेंस हमारे लिए प्राथमिकता है, लेकिन इसके बावजूद आपसी समझ का रास्ता खुला है. अगर कोई हमला करता है तो हम दुनिया के बादशाहों से लड़ चुके हैं और अपनी जमीन की रक्षा करना हमारे लिए कोई मुश्किल काम नहीं है.”

‘पाकिस्तान की समस्याओं को अफगानिस्तान से न जोड़ें’

TOLO न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हक्कानी ने कहा, “कतर और तुर्किए में पाकिस्तान के साथ हाल की बैठकों में बताया गया कि उनकी (पाकिस्तान) आंतरिक समस्याओं को अफगानिस्तान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. समस्या पाकिस्तान की है. आपके पास समाधान है तो फिर आप इसे हमसे क्यों जोड़ रहे हैं?”

हक्कानी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब हो गए हैं. हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने एयरस्ट्राइक कर अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका को निशाना बनाया.

पाकिस्तान ने टीटीपी के ठिकानों पर भी हमला करने का दावा किया था. पाकिस्तान को जवाब देते हुए तालिबान ने स्पन बोल्दाक चमन बॉर्डर पर भारी गोलीबारी की, जिसमें 23 पाक सैनिकों की मौत हुई और 29 घायल हो गए.

admin
Author: admin

और पढ़ें