Search
Close this search box.

भारत में बनेगा रूस का सुखोई सुपरजेट SJ-100, HAL और UAC के बीच हो गई डील, सुनकर पाकिस्तान के उड़ेंगे होश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रूस के साथ भारत ने विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की पब्लिक ज्वाइंट स्टॉक कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (PJSC-UAC) ने सोमवार (27 अक्टूबर) को मॉस्को में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत भारत में सुखोई सुपरजेट एसजे-100 (Sukhoi Superjet SJ-100) सिविल कम्यूटर विमान का निर्माण किया जाएगा.

यह ट्विन-इंजन, नैरो-बॉडी विमान लगभग 100 यात्रियों की क्षमता वाला है और इसकी रेंज करीब 3000 किलोमीटर है. इसे खासतौर पर घरेलू उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया है. बताया गया है कि अब तक दुनिया भर में ऐसे 200 से अधिक विमान बनाए जा चुके हैं और 16 से ज्यादा एयरलाइन ऑपरेटर इसका उपयोग कर रहे हैं.

‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगी मजबूती

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में एसजे-100 का निर्माण देश की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना UDAN (Ude Desh ka Aam Nagrik) के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इससे देश के छोटे शहरों और कस्बों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी. इस समझौते के बाद HAL को भारत में एसजे-100 विमान के निर्माण के विशेष अधिकार मिल गए हैं. यह परियोजना न केवल भारत के सिविल एविएशन सेक्टर को नई ऊंचाई देगी, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी मजबूती प्रदान करेगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें