Search
Close this search box.

‘हमारा तरीका गलत, पर इरादा नहीं…’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में 3 जगहों पर करवाई फायरिंग, पोस्ट शेयर कर बताया कारण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वारदात को अंजाम देने का दावा किया है. कनाडा में रविवार (5 अक्टूबर) देर रात तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटना हुई. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली. गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें फायरिंग का कारण भी बताया गया.

लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके दावा किया है कि नवी तेसी नाम के शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों से 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए उसके ठिकानों पर फायरिंग की गई है. बिश्नोई गैंग को हाल ही में कनाडा ने आतंकवादी घोषित किया था.

फायरिंग को लेकर क्या बोला बिश्नोई गैंग

लॉरेंस गैंग के गुर्गे फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं. नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं.”

उसने पोस्ट में लिखा, ”हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते. जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं,  उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं. अगर अब किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.”

कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन

कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बिश्नोई गिरोह को पहले ही आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. सरकार ने हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली और धमकी के जरिए आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया था.

admin
Author: admin

और पढ़ें