Search
Close this search box.

KL Rahul Century: केएल राहुल ने 9 साल बाद घर पर जड़ा शतक, अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा, जिसके बाद उन्होंने सीटियां बजाकर एक अनोखा सेलिब्रेशन किया. ये राहुल का टेस्ट करियर का 11वां और भारत में दूसरा टेस्ट शतक है. आज टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म होने तक राहुल 100 रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे.

दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ने अपना चौथा टेस्ट शतक एम चिदंबरम स्टेडियम में लगाया था, ये उनका घर पर पहला टेस्ट शतक था. उसके बाद पहली बार है जब राहुल ने भारत में टेस्ट शतक लगाया है.

केएल राहुल का अनोखा सेलिब्रेशन

केएल राहुल ने पहले सेशन का खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही अपना शतक पूरा किया. 65वें ओवर की 5वीं गेंद पर एक रन लेकर राहुल ने अपना शतक पूरा किया, जिसके सेलिब्रेशन में उन्होंने ग्राउंड पर ही सीटियां बजाई. कुछ समय पहले ही वह एक बेटी के पिता बने हैं, ये सेलिब्रेशन उनसे जुड़ा हो सकता है.

admin
Author: admin

और पढ़ें