आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डॉक्यूमेंट है. देश की लगभग 90% आबादी के पास आधार कार्ड है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजना तक कई कामों में इसकी जरूरत पड़ जाती है. बिना इसके लोगों के बहुत से काम अटक जाते हैं.
कई बार लोगों से आधार कार्ड बनवाते वक्त कुछ ऐसी जानकारी दर्ज हो जाती है. जो बाद में बदलवानी पड़ती है. आधार में अपडेट करवाने के लिए UIDAI की ओर से सुविधा दी जाती है. कोई भी आधार में दर्ज जानकारी अपडेट करवा सकता है.
हालांकि इसमें अलग-अलग अपडेट के हिसाब से अलग-अलग लिमिट तय की गई है. जिसके लिए आपको फीस भी चुकानी होती है. आपको बता दें हाल ही में UIDAI की ओर से आधार में जानकारी अपडेट के लिए फीस बढ़ गई है.
वहीं अगर जानकारी की बात करें तो इसमें डेमोग्राफिक अपडेट जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या ईमेल बदलवाने पर अब 75 रुपए देना होंगे. पहले यह फीस सिर्फ 50 रुपए थी. रेट में इस बदलाव से कई लोगों पर काफी प्रभाव पड़ेगा.
आधार में डेमोग्राफिक अपडेट बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाए तो कोई अलग चार्ज नहीं लगेगा. मतलब नाम, पता या मोबाइल बदलवाते समय अगर फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो भी अपडेट करनी हो तो सिर्फ डेमोग्राफिक फीस ही देनी होगी.
इसके अलावा आपको बताएं बायोमेट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो बदलवाने के लिए अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये देने पड़ सकते हैं. आपको बता दें 1 अक्टूबर से यह नई फीस लागू हो चुकी है. जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है.
