Search
Close this search box.

समंदर में भारत का खौफ! इंडियन नेवी बना रही 30 ‘राक्षसी’ पनडुब्बियों का बेड़ा; AIP से महीनों घात लगाकर हमला करने में माहिर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत की नौसेना शक्ति को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की तैयारी चल रही है. चीनी नौसेना की बढ़ती आक्रामकता के बीच, भारतीय नौसेना ने अपनी सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 30 पारंपरिक पनडुब्बियों का एक शक्तिशाली बेड़ा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह लक्ष्य नौसेना की पुरानी 30-वर्षीय योजना से काफी बड़ा है, जिसमें 24 पारंपरिक पनडुब्बियां शामिल थीं. इस विस्तार की धुरी पूर्ण रूप से स्वदेशी परियोजना-76 (P-76) है.

क्या है P-76 प्रोजेक्ट की प्लानिंग?
P-76 परियोजना रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो, और निजी क्षेत्र की साझेदारी में देश के भीतर ही अगली पीढ़ी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों को डिजाइन, विकसित और निर्माण करने के लिए शुरू की गई है.

admin
Author: admin

और पढ़ें