प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. पीएम मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की स्वदेशी 4जी प्रणाली का शुभारंभ किया. जिससे देशभर में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही 1700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
