बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य और केंद्र सरकार राज्य को लगातार विकास परियोजनाओं की सौगात दे रही है. इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की. इसके साथ ही पीएम मोदी इस योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी. पहली किस्त के रूप में लाभार्थी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंचें हैं. पीएम मोदी इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
