बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बदमाशों ने उनके घर पर पांच राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा गई है. इस मामले पर एक्ट्रेस के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने प्रतिक्रिया दी है.
जगदीश पाटनी ने बताया कि ये घटना कल (गुरुवार) सुबह सात बजे की है जब दो अज्ञात लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर वो बाहर भी आए. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
प्रेमानंद महाराज का किया जिक्र
जगदीश पाटनी ने उनकी बेटी खुशबू पाटनी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि “खुशबू का जो बयान था उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उसका नाम प्रेमानंदजी महाराज से भी जोड़ा गया है. हम लोग सनातनी हैं और जो हमारे जो साधु संत और गुरूजी महाराज उनका हम ससम्मान करते हैं.
पिता ने कहा कि वो कभी अभद्रता तो नहीं कर सकती है. हम लोग सनातनी है, हिन्दू धर्म को मानते हैं और किसी भी धर्म के बारे में हमने कभी ऐसा सोचा भी नहीं है. किसी धर्म को हम न चाहे या उसके बारे में टिप्पणी करें. जहां तक साधु-संतों की बात है तो वो लोग हम सबके के लिए पूजनीय है और हमारे संस्कारों में उनके लिए बहुत ऊंचा स्थान है.
बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप
कोई उसके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करता है तो ये हमें गिराने की साज़िश है. अगर बेटी की पोस्ट को कोई कट-पेस्ट कर लगा दे तो उसके बारे में तो हम कुछ नहीं कर सकते. जैसा कि आजकल ये मीडिया या सोशल मीडिया ट्रेंड है. किसी भी बात को कट पेस्ट कर आगे बढ़ा देते हैं.
जगदीश पाटनी ने कहा कि हम इस घटना से ज्यादा दहशत में नहीं हैं. क्योंकि वो (ख़ुशबू पाटनी) आर्मी से हैं मैं पुलिस से हूं तो ये सब हमारी ट्रेनिंग का हिस्सा है. कुछ होगा तो हम भी कुछ न कुछ करेंगे. पुलिस प्रशासन मेरे साथ है. ये उत्तर प्रदेश है मुख्यमंत्री जी पहले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वो खुद नहीं चाहेंगे कि यहां ऐसा होगा. हमें उम्मीद है जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी.
गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है. क्राइम ब्रांच टीम पूरे मामले की जाँच कर रही है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घर पर जब फायरिंग हुई उस वक्त दिशा पाटनी के पिता एवं सेवानिवृत डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और मेजर बहन खुश्बू पाटनी मौजूद थीं.
पुलिस के अनुसार फायरिंग के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई. इसमें लिखा गया कि खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी ने संतों का अपमान किया था. यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे.
